चैत्र नवरात्रि का त्योहार 13 अप्रैल से शुरू हो गया था. नवरात्रि के दिनों को बहुत ही शुभ माना जाता है. भक्त इन दिनों देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं व उपवास भी रखते हैं. माना जाता है कि देवी दुर्गा के अलग-अलग अवतार हैं और हर अवतार अलग शक्ति का प्रतीक है. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां के 9 विभिन्न रूपों की आराधना की जाती है, इसलिए उन्हें 9 दिनों तक अलग-अलग प्रकार के भोग भी लगाए जाते हैं. जानिए अष्टमी कथा |
#ChaitraNavratri2021 #MahaAshtami2021Katha